




तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला क्रिकेट संघ के प्रतिभाशाली मध्यम तेज गेंदबाज निर्मल विश्नोई के राजस्थान के लिये उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित होकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी एनसीए अंडर-19 बॉयज कैंप के लिये चुना गया है। पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं एनसीए प्रमुख वी वी एस लक्ष्मण की तरफ से विश्नोई को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को मिले पत्र में 2 से 28 अप्रेल तक गुहावटी में होने वाले कैंप में शामिल होने के लिये कहा गया है। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने दी है।