तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में बाइक और बोलेरो की टक्कर में 16 साल के किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया है। जिसका पीबीएम में इलाज चल रहा है। जानकारी मिली है कि दो भाई बाइक पर जा रहे थे कि सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी,जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को गंभीर स्थिति में पीबीएम में भर्ती करवाया गया है।मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास ने बताया कि इस हादसे में रणवीर सिंह (16) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका ही भाई गंभीर रूप से घायल है। हादसा जामसर थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर हुआ। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया,जहां ट्रोमा सेंटर के रेड एरिया में उसका इलाज चल रहा है।घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाइक और बोलेरो दोनों को कब्जे में लिया जा रहा है। बाइक चालक का पता लगाया जा रहा है। हादसा कैसे हुआ? इसका भी पता लगाया जा रहा है।