तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले की नाल थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई है जानकारी मिली है कि बच्छासर रोड पर पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले 50 साल के प्रभु दयाल पुत्र मूलचंद मोटरसाइकिल पर अक्कासर से बीकानेर वापस आ रहा था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रभु दयाल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक को राहगीरों में हीलियम अस्पताल पहुंचाया। जहां उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।