तहलका न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग स्तर पर कलर पेंट उपलब्ध करवाने वाले बीकानेर के प्रतिष्ठान धीरज ट्रेडिंग कंपनी द्वारा मआदित्य बिरला ग्रुप के अंतर्गत आने वाले प्रीमियम पेंट ब्रांड **बिरला ऑपस** (Birla Opus) के नए आउटलेट का भव्य शुभारंभ किया गया। यह आउटलेट शहर के निवासियों को उच्च गुणवत्ता वाले इंटीरियर, एक्सटीरियर पेंट्स, वॉटरप्रूफिंग सॉल्यूशंस, एनामेल पेंट्स और वुड फिनिश सहित विविध उत्पादों की श्रृंखला उपलब्ध कराएगा।शुभारंभ समारोह में स्टेट सेल्स हेड **रूपम** और धीरज ट्रेडिंग आउटलेट प्रभारी **धीरज झाम्भ** ने नवीनतम कलेक्शन और बिरला ऑपस द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।स्टेट सेल्स हेड रूपम ने कहा, “आजकल रंग केवल नंबर से नहीं पहचाने जाते, बल्कि वे हमारी भौगोलिक और सांस्कृतिक पहचान का भी हिस्सा बन चुके हैं। जैसे जयपुरी पिंक, जैसलमेरी स्वर्ण आदि। बिरला ऑपस ग्राहकों की रुचि के अनुसार रंगों की व्यापक वैरायटी उपलब्ध कराता है। हम परंपरा और आधुनिकता के संतुलन को ध्यान में रखते हुए ऐसे उत्पाद और सेवाएं प्रदान करते हैं जो ग्राहकों के दिल को छू लें।”बिरला ऑपस, आदित्य बिरला ग्रुप की ग्रासिम इंडस्ट्रीज के तहत 2024 में लॉन्च किया गया एक प्रमुख ब्रांड है, जो 2300+ कलर्स, 145+ उत्पादों और अत्याधुनिक तकनीक के साथ पेंट इंडस्ट्री में नया मानक स्थापित कर रहा है। यह ब्रांड विशेष रूप से भारतीय संस्कृति से प्रेरित अनोखे रंगों पर फोकस करता है, जो घरों को न केवल सुंदर बनाते हैं बल्कि व्यक्तिगत पहचान भी देते हैं।

धीरज ट्रेडिंग कंपनी के इस नए आउटलेट से बीकानेरवासियों को अब आसानी से बिरला ऑपस के प्रीमियम उत्पाद, कलर कंसल्टेशन और पेंटिंग सेवाएं मिल सकेंगी। कंपनी का लक्ष्य ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी, टिकाऊपन और आकर्षक फिनिश प्रदान करना है।वल्लभ गार्डन स्थित धीरज ट्रेडिंग कंपनी से  अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है।यह नया आउटलेट बीकानेर में घर सजाने और नवीनतम कलर पेंट के शौकीनों के लिए एक नया विकल्प लेकर आया है, जहां परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम देखने को मिलेगा।