



तहलका न्यूज,बीकानेर।सामाजिक कार्यकर्ता,खाजूवाला कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व निदेशक,अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा,मुकाम के विशेष आमंत्रित सदस्य और जम्भेश्वर महाराज के प्रखर अनुयायी रामेश्वरलाल बिश्नोई आज रक्षाबंधन त्यौहार पर नागौर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम अळाय पहुंचकर अपनी बहन संतोष बिश्नोई से राखी बंधवाई और तत्पश्चात महंत प्रकाशचंद ओझा पुजारी डेह धाम से आशीर्वाद लिया। इस दौरान बिश्नोई ने धर्म और समाज विषय पर महंत जी से गंभीर चर्चा की। बिश्नोई ने नागौर से वापसी के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की। बिश्नोई ने सांसद हनुमान बेनीवाल को बुके भेंट कर,माला पहनाकर और जम्भेश्वर महाराज का साहित्य देकर बहुमान किया। सांसद बेनीवाल से इस दौरान बिश्नोई ने खेजड़ी की सोलर कंपनियों द्वारा की जा रही कटाई पर भी चर्चा की। रामेश्वरलाल बिश्नोई ने बिश्नोई समाज के प्रसिद्ध खैराज भोमियाजी धाम मंदिर कुचौर पहुंचकर पूजा अर्चना कर देश और दुनिया में अमन एवं शांति की प्रार्थना भी की। बिश्नोई ने बताया कि आज का दिन उनके लिए खास रहा। बहन से मिलना,गुरु के दर्शन और धाम को प्रणाम करने के बाद बहन सरवर घर आई जिसके हाथों से पवित्र राखी बंधवाई। इस दौरान बहन सरवर और भाई रामेश्वर बिश्नोई भावुक हो गए।