तहलका न्यूज,बीकानेर। यह तो प्रमाणित है कि देश का सबसे बड़ा भूमाफिया वक्फ बोर्ड था। जो किसी भी जमीन को बोर्ड की बता कर कब्जा कर लेता था। बोर्ड के सदस्य जो बिना किसी प्रमाण व आधार के लोगों की जमीनों पर कब्जा करता थे। इनमें सदस्य औने पौने दामों पर जमीनों को बेच दिया करते थे। इस बिल के लागू होने से मुस्लिम समाज को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा। ये बात तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ ने बीकानेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा नुकसान मुस्लिम समाज को रहा था। इस तानाशाही से मुस्लिमों व देश की जनता को मुक्ति मिला है। जिस तरह इनकी तानाशाही करते थे जो ओने पौने दामों पर जमीनों को बेचा करते थे। अच्छा निर्णय देश के सम्मुख आया है। जो देश के लिए सोचेगा,जो देश की 140 करोड़ जनता के लिये सोचेगा। वहीं संगठन आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे किसी प्रकार से एनडीए को नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा लोकसभा व राज्यसभा का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक अच्छा निर्णय हुआ है। प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली पर भाजपा नेता ज्ञानदेव आहुजा द्वारा दिए गये बयान पर जबाब देते हुए बाबा बालकनाथ ने कहा कि इस घटना को तोड़ मरोड़ को कांग्रेस ने पेश किया। वे दलितों पर नहीं बल्कि कांग्रेस के बारे में बोले। जो कांग्रेस राम मंदिर,महाकुंभ और हर कोई गतिविधि जो देश को आगे बढ़ाती है। उसका विरोध करती है। पार्टी उसका संज्ञान लेंगे और उस पर निर्णय लेंगे। इससे पहले भाजपा कार्यालय पहुंचने पर शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़,देहात जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया, विधायक जेठानंद व्यास,सिद्विकुमारी सहित मंडल अध्यक्षों ने भी बाबा बालक नाथ का अभिनंदन किया।