तहलका न्यूज,बीकानेर। नगर निगम के वार्ड तीन के लिये होने वाले उपचुनाव के लिये नामांकन के अंतिम दिन पांच उम्मीदवारों सहित एक डमी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया के तहत जहां भाजपा ने पिछला पार्षद का चुनाव हार चुके नंद किशोर गहलोत को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने नये चेहरे पर दावं खेलते हुए नंदराम गहलोत को उम्मीदवार बनाया है। जिन्होंने आज अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन अधिकारी उम्मेद सिंह रतनू को नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा तीन निर्दलियों ने भी पर्चा भरा है। इसमें दिवगंत पार्षद के भाई गणेश कच्छावा,लक्ष्मण गहलोत तथा जय सिंह यादव शामिल है। वहीं ओमप्रकाश ने कांग्रेस के डमी प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया है।
भाजपा प्रत्याशी के ये रहे साथ
भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गहलोत आज भाजपा शहर जिला अध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में भाजपा पदाधिकारियों व अपने सैंकड़ो समर्थको के साथ नामांकन भरने पहुंचे। शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा जिस संख्या और जोश के साथ आज नंद किशोर गहलोत का नामंकन भरा गया है इससे 3 नंबर वार्ड से भाजपा की जीत सुनिश्चित है। आज के इस नामांकन में भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, गोकुल जोशी, बाबूलाल गहलोत, विजय उपाध्याय, मंत्री मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, जितेंद्र सोलंकी, महेश व्यास, भारती अरोड़ा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन जोशी, गोपाल अग्रवाल, शिव कुमार रंगा, सुशील शर्मा, राम कुमार व्यास, विमल पारीक के साथ सैंकड़ो की संख्या में वार्ड निवासी उपस्थित रहे।
गहलोत-कल्ला ने कांग्रेस प्रत्याशी को भरवाया पर्चा
नगर निगम के वार्ड तीन के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नंद राम गहलोत ने नामांकन दाखिल किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत की मौजूदगी में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नामांकन भरवाया।संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की यशपाल गहलोत के साथ नामांकन करने में प्रत्याशी नंदरामम गहलोत के अलावा जिला उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास,महासचिव मनोज किराडू, राहुल जादूसंगत,प्रवक्ता विकास तंवर, अनिल सारडा एडवोकेट किशन सांखला, त्रिलोकी कल्ला,मैक्स नायक सहित समर्थक शामिल रहे।
इतने मतदाता करेंगे मतदान
वार्ड तीन के रिक्त सीट पर पांच सितम्बर को सुबह सात से शाम पांच बजे तक 5624 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 3052 पुरूष तथा 2572 महिला मतदाता शामिल है। निर्वाचन अधिकारी उम्मेद सिंह रतनू ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 27 अगस्त को की जाएगी। 29 अगस्त तक नाम वापसी हो सकेगी तथा 30 अगस्त को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाना है। 6 सितम्बर को मतों की गिनती होगी।