दिल्ली। बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. दोनों राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है. इसको लेकर पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. गुरुवार को पार्टी की तरफ से पहली लिस्ट जारी करते हुए मध्य प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. दरअसल, बुधवार को दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी.इस बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत तमाम नेता शामिल हुए. बैठक में दोनों राज्यों के चुनावों के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी बात हुई. इसके बाद ही पहले राजस्थान में बीजेपी की चुनावी टीम का ऐलान हुआ और फिर मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हुई.
छत्तीशगढ़ के प्रेमनगर से भूलनसिंह,भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े,प्रतापपुर से शकुन्तला सिंह पोर्थ,रामानुजगंज से रामविचार नेताम,लुन्द्र से प्रबोज भींज,खरसिया से महेश सााहू,धर्मजागढ़ हरिशचद्र राठिया,कोराबा से लखनलाल देवांगन,मरवाही से प्रणव कुमार मरपच्ची,सरायपाली से सरला कोसरिया,खल्लारी से अलका चन्द्राकर,अभानपुर से इन्द्रकुमार साहू,राजिम से रोहित साहू,सिहावा श्रवण मरकाम,दौंडी लोहारा से देवलाल हलवा ठाकुर,पाटन से सांसद विजय बघेल,खैरागढ़ से विक्रांत साहू,मोहला मानपुर से संजीव साहा,कांकेर से आशाराम नेताम तथा बस्तर से मनीराम कश्यप को प्रत्याशी बनाया है।
मप्र प्रदेश के सबलगढ़ सरला विजेन्द्र रावत,सुमावली से अदल सिंह,गोहद से लाल सिंह,पिछोर से प्रीतम लोधी,चाचौड़ा प्रिंयका मीणा,चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी,बंडा से वीरेन्द्र सिंह,महाराजपुर कामख्या प्रताप सिंह,छतरपुर से ललिता यादव,पथरिया से लखन पटेल,गुन्नौर से राजेश कुमार वर्मा,चित्रकुट से सुरेन्द्र सिंह,पुष्पराजगढ़ से हीरा सिंह श्याम,बड़वारा से धीरेन्द्र सिंह,बरगी से नीरज ठाकुर,जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर,शाहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे,बिछिया से डॉ विजय आनंद मरावी,बैहर से भगत सिंह,लांजी से राजकुमार कर्राये,बरघाट से कमल मस्कोले,गोटेगांव से महेन्द्र नागेश,सौसर से नानाभाउ से मोहोड,पांढुर्णा प्रकाश उइके,मुल्ताई से चन्द्रशेखर देशमुख,भैंसदेही से महेन्द्र ंिसह चौहान,भोपाल उतर से आलोक शर्मा,भोपाल मध्य ध्रुवनारायण सिंह,सोनकच्छ से राजेश सोनकर,महेश्वर से राजकुमार मेव,कसरावद से आत्मराम पटेल,अलीराजपुर से नागर सिंह,झाबुआ से भानू भूरिया,पेटलावद से निर्मल भूरिया,कुक्षी से जयदीप पटेल,धरमपुरी से कालू सिंह ठाकुर,राउ से मधु वर्मा तराना से ताराचंद गोयल तथा घाटिया से सतीश मालवीय भाजपा उम्मीदवार होंगे।
बैठक में 4 कैटेगिरी में बांटी गईं सीटें
चुनाव समिति के बैठक में मुख्य सीटों को लेकर काफी गहन चर्चा की गई. सूत्रों की मानें तो राज्यों की सीटों को चार कैटेगिरी में बांटा गया है. इन्हें A,B,C और D कैटेगरी में रखकर चर्चा हुई. टिकट बंटवारे को आसान बनाने के लिए विधानसभा सीटों को 4 हिस्सों में बांट दिया गया है. A कैटेगरी में उन सीटों को रखा गया है, जिस पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अक्सर जीत हासिल करते हैं. B कैटेगरी में उन सीटों को रखा गया है, जिनमें हार और जीत पिछले चुनाव में हो रही है. C कैटेगरी में उन विधानसभा क्षेत्रों को रखा गया है जिसमें पार्टी के उम्मीद दो बार हार चुके. वहीं, D कैटेगरी में उन सीटों को रखा गया है, जहां BJP कभी नहीं जीती और जिन पर उनकी स्थिति काफी खराब रही है.
2018 में छत्तीसगढ़ चुनाव में ऐसा था रिजल्ट
2018 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 15 सीट पर ही जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 68 विधानसभा सीटें जीतकर सरकार बनाई. अब बीजेपी के कई मुद्दों को लेकर तैयारी में जुटी है और जिन सीटों पर हार मिली, उसके कारणों का पता लगाकर आगे की रणनीति बना रही है.