




तहलका न्यूज,बीकानेर। ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार बीकानेर में आमसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही देशनोक सहित देशभर के सौ से ज्यादा रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का लोकार्पण करेंगे। भारतीय जनता पार्टी संभाग कार्यालय में आायोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ न बताया कि इस सभा में प्रदेशभर से एक लाख के करीब लोग शामिल होंगे। राठौड़ ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सैन्य बलों के शौर्य वीरता का परिचय देते हुवे,दुश्मन देश पाकिस्तान की धरती पर जो आतंकी कैंपों को ध्वस्त क र एवं 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तान में गैर जिम्मेदाराना हरकत हुए हमारे नागरिकों को निशाना बनाने का असफल प्रयास किया। इस ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सैन्य बलों के साथ-साथ नागरिकों के जोश राष्ट्रीय भक्ति की भावना का जो परिचय दिया वह अपने आप में ऐतिहासिक है सेना ने पाकिस्तान की 12 एयरबेस को तबाह किया कई सैन्य ठिकानों को तबाह किया जहां से आतंकी संगठनों को सहयोग, आतंकी गति विधियों का संचालन किया जाता था। पाकिस्तान मजबूर होकर घुटनों पर आया एवं कई देशों से संपर्क कर युद्ध विराम का निवेदन किया हमारे डीजीएमओ को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने फोन कर युद्ध विराम का निवेदन किया हमारे डीजीएमओ ने अपनी शर्तों के साथ जिसमें युद्ध विराम पाकिस्तान के साथ किया।
एमपी के मंत्री के बयान पर दिया गोलमोल जबाब
ऑपरेशन सिन्दूर में अहम भूमिका निभाने वाली मुस्लिम सैन्य अधिकारी पर मध्यप्रदेश के मंत्री द्वारा दिए गये विवादित बयान पर पूछे गये प्रश्न का गोलमोल जबाब देते हुए कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर भेदभाव की अनुशासनहीनता का बर्दाश्त नहीं करती है। इस प्रकार की बयानबाजी पर पार्टी ने नाराजगी जताई है। हमने उनका सम्मान नहीं किया बल्कि प्रताडि़त किया। किन्तु उन्हें पद से नहीं हटाने पर जबाब देने से बचते दिखे। साथ ही तिरंगा यात्रा के दौरान जयपुर विधायक व बीकानेर विधायक द्वारा तिरंगे के अपमान पर बचाव करते नजर आएं।
विधायकों-कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने पर भी बोले
राठौड़ द्वारा स्थानीय विधायकों व कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने पर पूछे सवाल का जबाब देते हुए डेढ़ साल में किये गये कार्यों का गुणगान जरूर कि या। पर इनकी सुनवाई नहीं होने पर संतोषजनक जबाब नहीं दे पाएं। हां शहर व देहात कार्यकारिणी के गठन में हो रहे विलंब पर पार्टी संविधान का हवाला देते हुए जल्द गठन के संकेत दिए।
विपक्ष पर साधा निशाना
फाइटर प्लेन पर राहुल गांधी के सवाल पर राठौड बोले की राहुल किसी विषय पर तैयारी ही नहीं करते। डोटासरा के इस्तीफे पर राठौड ने कहा कि उनका व्यवहार कैसा है। किसी से छिपा नहीं है। वे सदन से बहिष्कृत किये जा चुके है।
ये रहे पत्रकार वार्ता में मौजूद
पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल,राजस्थान किसान आयोग बोर्ड के अध्यक्ष सी आर चौधरी,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़,देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया,संगठन प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत,ओम सारस्वत,प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, मनीष सोनी,मुकेश आचार्य,विक्रम सिंह राजपुरोहित,देवीलाल मेघवाल,पवन स्वामी उपस्थित रहे।