कन्याओं के चरण धोक लगाकर लिया आशीर्वाद
तहलका न्यूज,बीकानेर।सुजानदेसर स्थित माता काली मंदिर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ज्योतिषाचार्य पं. राजेन्द्र किराडुू के आचार्यत्व में 21 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा पाठात्मक शतचंडी महायज्ञ एवं चण्डीयज्ञ में भाग लिया और मंत्रोच्चारणों से आहूति दी। साथ ही माता जी की मंत्रोच्चारणों की पूजा के साथ माता काली की आरती में भाग लिया।इस दौरान उन्होंने वहां पर बड़ी संख्या में मौजूद कन्याओं के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।मदन राठौड़ ने आयोजनकर्ता समाजसेवी और वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल गहलोत से कहा कि इस तरह के आयोजन में भाग लेकर मन आनन्द से भर गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित पखवाड़े अंतर्गत किए गए पाठात्मक शतचंडी महायज्ञ एवं चण्डीयज्ञ कार्यक्रम कि सराहना की।कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक जेठानन्द व्यास,शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़,भाजपा नेता बनवारी लाल शर्मा,दीपक पारीक,किशन चौधरी,जोगेन्द्र शर्मा,राजाराम सिगड़,अजय काजला,मुकेश तंवर आदि ने भी मंत्रोच्चारणों से यज्ञ में आहुति दी।

पाठात्मक शतचंडी महायज्ञ एवं चण्डीयज्ञ का समापन बुधवार को
आयोजन से जुड़े भुवनेश तंवर ने बताया कि कार्यक्रम का समापन एक अक्टूबर को दोपहर में महायज्ञ एवं शाम को महाप्रसादी के साथ होगा। इस दौरान माता की महापूजा का आयोजन किया जाएगा।तत्पश्चात शहर के हजारों श्रद्धालु महिलाओं एवं पुरुषों के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही करीब साढ़े तीन से चार हजार कन्याओं का पूजन का कार्यक्रम भी किया जाएगा। गोपाल गहलोत ने सभी सनातन धर्म प्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा समापन अवसर पर होने वाले महायज्ञ एवं महाप्रसादी कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।