



तहलका न्यूज,बीकानेर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् अपने 61 वें स्थापना दिवस पर रक्तदान अमृत महोत्सव 2 का आयोजन 17 सितम्बर को करने जा रही है। जिसमें पूरे विश्व में एक साथ रक्तदान शिविर आयोजित किये जाएंगे। पत्रकारों को जानकारी देते हुए परिषद् के गंगाशहर के अध्यक्ष ललित राखेचा ने बताया कि आशीर्वाद भवन में होने वाले इस शिविर में पांच सौ से ज्यादा जने रक्तदान करेंगे। उन्होंने बताया कि 75 देशों में स्थापित 362 शाखा परिषदों के माध्यम से मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के नाम से एक ही दिन में 7000 से अधिक रक्तदान शिविरों के माध्यम से पांच लाख से अधिक ब्लड यूनिट संग्रह के लक्ष्य रखा गया है। इसमें देश में 4000 रक्त बैंक,5000 डॉक्टर्स,25 हजार टेक्निशीयन,1 लाख स्वयंसेवक इस महाअभियान को सफल बनाने में योगभूत बनेंगे। रक्तदान के साथ-साथ अणुव्रत विश्व भारती के माध्यम से युवाओं को नशा मुक्ति का संकल्प लेने की अपील भी की जा रही है।
संभाग में लगेंगे 40 शिविर
उन्होंने बताया कि संभाग के चारों जिलों में 40 शिविर आयोजित किये जाएंगे। इसमें अकेले बीकानेर में 13 शिविर आयोजित होंगे। जिसमें 2100 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है।
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का इतिहास एवं उपलब्धि
उल्लेखनीय है 2014 में एक ही दिन में सर्वाधिक रक्तदान का रिकार्ड गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड मे परिषद द्वारा दर्ज है औऱ विगत दस वर्षों में 10 लाख से अधिक यूनिट संग्रह किया गया। वर्ष 2022 में परिषद 6149 स्क्तदान शिविरों का आयोजन कर 250000 यूनिट रक्त संग्रह करने पर ब्रिटिश पार्लियामेन्ट में भी लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।
पोस्टर का विमोचन
प्रेस वार्ता के दौरान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर पीयूष लूणिया,महावीर बोथरा,विजेन्द्र छाजेड़,मनीष बाफना,मागीलाल बोथरा सहित कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।