



तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में सोलर प्लांट पर स्थानीय लोगों को काम नहीं देने के मामले में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। झगड़ा इतना बढ़ा कि कुछ ग्रामीण लहूलुहान हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए परस्पर एफआईआर दर्ज करवा दी है।पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें नजर आ रहा है कि गाडिय़ों में भरकर लोग पहुंचे। इस दौरान उनके हाथों में लाठियां भी नजर आ रही है। वहीं कुछ लोग खून से लथपथ दिख रहे है।दरअसल,केला ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थापित सोलर प्लांट में बुधवार को स्थानीय लोगों के बीच रोजगार को लेकर विवाद हो गया। लंबे समय से लोग सोलर प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग कर रहे थे। जो पहले से काम कर रहे थे,उनके साथ विवाद भी था।
सिर फूटे,खून से लथपथ हुए
इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और झगड़ा हो गया। इस दौरान एक दूसरे पर हमला कर दिया। जमकर धक्का-मुक्की और लकड़ी-लाठी से वार के चलते कुछ लोगों के सिर फूट गए और चोटें आई। जिससे घायल लोग खून से लथपथ हो गए।
पुलिस ने हालात काबू में किए
ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट प्रशासन बाहरी लोगों को रोजगार दे रहा है,जबकि गांव के युवाओं को बेरोजगार छोड़ रखा है। वहीं,प्लांट प्रबंधन का कहना है कि चयन प्रक्रिया योग्यता के आधार पर की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज
मामले में श्रीडूंगरगढ़ के सेरुणा गांव के अशोक नाथ ने 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि इन लोगों ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। इसमें कालू मोहम्मद,निहाल खान,अली शेर,सुमेर खान,कुर्बान खान,अरशद,राजू,बरकत,मोहम्मद अली,लियाकत खान,शरीफ खान,मेलू खान,मोहम्मद बख्श,कालू खान,जाकब खान,आशिक खान,अजूब खान और मसे खान पर मारपीट का आरोप लगाया है।उधर दूसरे पक्ष के छत्तरगढ़ निवासी लियाकत अली ने मामला दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि प्रेम नाथ,महेंद्र नाथ,सोमनाथ,लक्ष्मण नाथ,कुंभ नाथ,गोरख नाथ,राजू नाथ और सार नाथ ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
मित्रों। त्योहारी सीजन की शुरूआत होने जा रही है। 22 सितम्बर नवरात्रा से मंगल कार्यों का आगाज होगा। कोई नया प्रतिष्ठान खोलेगा और कोई अपने व्यापार को चार चांद लगाने के लिये ओर मेहनत करेगा। अपने व्यापार में दिन दुगुनी रात चौगुनी वृद्धि में हम आपके सहयोगी बन सकते है। आप अपनी दुकान,फैक्ट्री,शोरूम,नये व्यापार का विज्ञापन नवरात्रा से दीपावली तक हमारे पोर्टल बीकानेर तहलका और न्यूज चैनल समाचार प्लस में करवाएं। विज्ञापन के लिये संपर्क करें। आज ही अपना विज्ञापन बुक करें और नवरात्रा से दीपावली तक करें खूब प्रचार और छूएं नई बुलंदियां
जयनारायण बिस्सा
9352215595