



तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नाल थाना क्षेत्र में भूखंड विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है। जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों के चोटेंं आई है। इनमें से चार जनों का पीबीएम में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि करमीसर गांव में देर रात भूखंड विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने पिकअप में सवार होकर दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया। हमले की यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। जिसमें हमलावर घर की दीवार गिराते और वहां मौजूद महिलाओं से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।हमले में 70 वर्षीय फागूराम और 30 वर्षीय गणेश गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। वहीं दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं।इस हमले में कुछ महिलाओं को भी चोटें आई है।सूचना पर नाल पुलिस और सीओ पार्थ शर्मा मौके पर पहुंचे और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकडऩे के लिए टीमों को रवाना किया। शर्मा ने बताया कि विवादित भूखंड को लेकर देर रात हमला बोला गया,जिसमें घर की दीवार ढह गई और लोग उसकी चपेट में आ गए।घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि यह घर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता शिव पंवार का है। शहर में जमीनों को लेकर आए दिन झगड़े हो रहे हैं। पीडि़त शिव के पिता,भाई और औरतों के साथ मारपीट की गई है। फिलहाल घायलों का पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं
इस हमले में पुलिस अनेक जगह दबिश दे रही है। किन्तु अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पता चला है कि तीन दिन में इस प्रकार की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले मुक्ता प्रसाद क्षेत्र में दो पूर्व पार्षदों में पत्थरबाजी व जानलेवा हमले की घटना हो चुकी है। जिसका विडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।