तहलका न्यूज,बीकानेर। भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर कंपनी बीएनसी मोटर्स की ई बाईक अब बीकानेर में भी उपलब्ध है। जिसके नये शोरूम का शुभारंभ आज नोखा रोड़ पर हुआ। इस दौरान प्रेस वार्ता में ईबाईक की जानकारी देते हुए राजस्थान एएसएम वीरेंद्र सोनी ने बताया कि बीएनसी मोटर्स कोयंबटूर बेस कंपनी है। भारत सरकार के मिशन मेक इन इंडिया को आधार बनाते हुए बीएनसी मोटर्स गाड़ी के चेसिस, एलएफपी बैटरी, बीएलडीसी मोटर आदि पार्ट्स खुद बनाती है। इस वजह से कंपनी चेसिस में 7 साल, बैटरी में 5 साल या 1,00,000 किमी तक की वारंटी दे रही है। हमारे मॉडल चैलेंजर एस-110 या एस-125 ग्राहक की हर जरुरत को ध्यान रख बनाई है। कंपनी की तरफ से गणेश चतुर्थी या नई लॉन्चिंग के उपलक्ष में आकर्षक कैश डिस्काउंट उपलब्ध है। बीएनसी मोटर्स के बीकानेर के डीलर अरविंद व्यास ने बताया कि शोरूम के माध्यम से बीकानेर में इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर के क्षेत्र में एक नई ऊर्जा आएगी। अभी तक बाजार में उपलब्ध इलेक्ट्रिक गाडिय़ों में सबसे ज्यादा मजबूत हर तरह से सुरक्षित एवं अपनी श्रेणी में सबसे अधिक 200 किलो लोड क्षमता के साथ ये एक पूर्ण मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है।

सात साल की वारंटी
व्यास ने बताया कि हमारा लक्ष्य ग्राहकों को हमारे वाहनों में निवेश करने पर मानसिक शांति प्रदान करना है और 5 साल या 1 लाख किमी की असाधारण बैटरी वारंटी की पेशकश करके उद्योग में एक नया मानक स्थापित कर रहे हैं। 7 साल की असीमित किलोमीटर चेसिस वारंटी के साथ, यह कवरेज उपयोगकर्ताओं के लिए वाहन के अधिकांश जीवनकाल तक फैला हुआ है। कंपनी ने बीकानेर शहर और देहात के लिए दो मॉडल पेश किए हैं। इनमें एक एस-110 है जो सिंगल बेट्री है और दूसरा एस-125 है जो डबल बेटरी से संचालित होगा। व्यास ने बताया कि कंपनी ने उपभोक्ता को बॉडी की सात साल के वारंटी तथा बेटरी के लिए पांच साल की वारंटी दी है। बीएनसी के दो मॉडल हैं। पहला एस-110 जो कि सिंगल बेट्री है, जिसे सिर्फ चार घंटे में चार्ज कर 200 किलो वजन के साथ 90 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसकी टॉप स्पीट 75 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं एस-125 में कंपनी ने डबल बेट्री दी है। एक बार चार्ज करने के बाद 180 किलोमीटर तक तय करती है। कंपनी के शोरूम का शुभारंभ विधायक जेठानंद व्यास ने किया। इस मौके पर जे पी व्यास,सचिन तंवर,राजेन्द्र गांधी सहित अनेक जने मौजूद रहे।