तहलका न्यूज,बीकानेर। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ बीकानेर संभाग की ओर से शनिवार को दृष्टीहीनों के मसीहा व ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुई ब्रेल की 217 वीं जयंती समारोह व विश्व ब्रेल लिपि दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्डिनेटर जैसाराम मूंड ने बताया कि राजकीय टाउन हॉल में होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जेठानंद व्यास व कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी होंगे। विशिष्ट अतिथि संस्कृति सेवाश्रम मुकाम के डॉ मधु विश्नोई,नीरज कुमार शर्मा,जगदीश राज सिंह चारण,प्रदीप गोदारा होंगे। अध्यक्षता स्वामी विमर्शानंद महाराज करेंगे।