तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के बीकानेर संभांग पदाधिकारियों की बैठक रविवार को शुभम गार्डन, बीकानेर में प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता तथा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सभाग बैठक पर्यवेक्षक रवि आचार्य के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुयी।संभाग स्तरीय बैठक में बीकानेर,गंगानगर,हनुमानगढ़ अनूपगढ़ जिले के पदाधिकारी सुरेन्द्र खिलेरी,अतरसिंह,दलवीरसिंह,राकेश भार्गव,भानुप्रताप सिंह,महेश छींपा,विकास पंवार,विनोद बेनीवाल,चन्द्रकला आचार्य रेखा नारंग,निर्मला गुम्बर,मोहम्मद फैसल,इन्द्राज गोदारा,पवन कुमार,हनुमान जालप.ओमप्रकाश रोडा,रमजान,देवीलाल,कुलदीप गोदारा आदि उपस्थित रहे।
बैठक में जिला महिला विचार गोष्ठी समीक्षा, 28 एवं 29 दिसम्बर को आयोजित सभागीय अभ्यास वर्ग,जनवरी में प्रस्तावित प्रदेश सम्मेलन की कार्ययोजना के साथ साथ संगठन की रीति नीति की जानकारी के सम्पर्क अभियान कार्यक्रम सहित शैक्षिक विषयो पर विचार किया गया। इसके साथ ही शिक्षकों की तात्कालिक समस्याओं यथा अधिशेष शिक्षकों का समायोजन, तृतीय श्रेणी शिक्षकों सहित समस्त सर्वर्ग स्थानान्तरण करवाने, समस्त सवर्ग की बकाया डीपीसी करवाने पर चर्चा कर समाधान हेतु संगठनात्मक सुझाव दिये जाने के प्रस्ताव प्रदेश स्तर पर मिजवाना तय किया गया।
प्रदेश वरिठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने कहा कि संगठन में कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन को शक्ति प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहने का दायित्व पदाधिकारियों का है पदाधिकारी सजगता के साथ अपने दायित्वो का निर्वहन करे तो संगठनात्मक ताकत में बढ़ोतरी होगी। पदाधिकारियों को अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी लेते हुए शिक्षा शिक्षक शिक्षार्थी के स्तर पर सुधार लाने हेतु प्रयास करना चाहिए तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु समय समय पर अधिकारियों से संवाद स्थापित रखते हुए समस्याओं के समाधान की और अग्रशील रहते हुए कार्य करना चाहिए तभी संगठन का विस्तार हो सकेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने बैठक में कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व विकास को लेकर आयोजित किये जाने वाले सभागीय अभ्यास वर्ग की रचना की जानकारी दी तथा अधिशेष शिक्षकों के समायोजन को लेकर चल रही विसंगतियों को दूर करवाने के लिए संगठनात्मक प्रयासो के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ पारदर्शी और स्वच्छ सुशासन के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है वहीं दूसरी ओर विभाग सरकार के इस संकल्पित भाव को तोडते हुए पारदर्शी नीति को दरकिनार कर मनमाने तरीके से पदस्थापन करने को बढ़ावा देकर काउंसलिंग पद्धति को दरकिनार करते हुए कार्य कर रहे है जिससे असन्तोष बढ़ रहा है इस पर विभाग को ध्यान देना चाहिए।
मंडल सयुक्त मंत्री ओमप्रकाश रोडा ने महात्मा गांधी विद्यालय में 2022 में इंटरव्यू से चयनित कार्यरत कार्मिकों को अधिशेष कर संविदा भर्ती शिक्षकों को वही कार्यरत रखने की विसंगतिपूर्ण नीति से असंतोष है जिस पर ध्यान आकृष्ट कर समाधान निकालने की माँग सरकार से की गयी।
गंगानगर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र खिलेरी एवं जिला मंत्री इन्द्राज गोदारा ने कहा कि विभाग को वाहिए कि पहले वह जिन-जिन का समायोजन करना चाहता है उनका समायोजन पहले स्वीकृत पदों पर करें उसके बाद अधिशेष की गणना करें तभी सही स्थितियां स्पष्ट हो सकेगी तथा अलग-अलग नियमों से गणना एवं समायोजन नहीं करते हुए एक नियम से विभाग कार्रवाई करे तो निश्चित ही विभाग हित में होगा।
हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष अतरसिंह ने समायोजन की प्रक्रिया में स्पस्ट दिशा निर्देश नहीं दिये गये है और अधिकारी जिस तरह से अधिशेष शिक्षकों का समायोजन कर रहे है वह गलत है। विभाग द्वारा हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में भी अलग अलग मापदण्ड से कार्य किया जाना भेदभाव को दर्शा रहा है

अनूपगढ़ अध्यक्ष दलवीरसिंह ,जिलामंत्री भानुप्रताप ने न्यायालय के नाम पर अन्य रिव्यु डीपीसी अथवा सामान्य डीपीसी करवाने की कार्यवाही नही होने एमएसीपी / एसीपी स्वीकृति में अधिक समय लगने, अवकाश प्रकरणों का निस्तारण समय पर नहीं होने, नोशनल लाभ के प्रकरणों के लम्बित रहने तथा बीकानेर मंडल में नोशनल लाभ के प्रकरणों में अलग नीति अपनाये जाने, 30 वर्ष से अधिक के सम्पूर्ण सेवाकाल में एक भी पदोन्नति नहीं मिलने पर रोष जताते हुए आन्दोलन करने की बात कही।
बैठक का संचालन मंडल सयुक्त मंत्री ओमप्रकाश रोडा ने किया। वन्देमातरम श्रीमती रेखा नारंग एवं चन्द्रकला भादानी ,निर्मला गुम्बर ने प्रस्तुत किया।