

तहलका न्यूज,बीकानेर।महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स,रोटरी क्लब अपराइज तथा रोटरी क्लब आद्या के संयुक्त तत्वावधान में मां करणी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय,नाल को एक ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान,स्व-परीक्षण की विधि,रोकथाम के उपाय और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व से अवगत कराना था।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एपेक्स हॉस्पिटल की डॉ.शिवांगी ने अत्यंत जानकारीपूर्ण एवं प्रेरक व्याख्यान प्रस्तुत किया।उन्होंने बताया कि आज के समय में ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं,परंतु यदि इसका प्रारंभिक चरण में ही पता चल जाए तो इसका सफल उपचार संभव है।उन्होंने महिलाओं को नियमित जांच करवाने और अपने शरीर में होने वाले परिवर्तनों पर सजग रहने का आग्रह किया।डॉ.शिवांगी ने अपने संबोधन में ब्रेस्ट कैंसर के सामान्य लक्षणों,स्व-परीक्षण की सही विधियों तथा आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों में उपलब्ध उपचार विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने छात्राध्यापिकाओं को यह संदेश दिया कि उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए परिवार और समाज में भी इस विषय पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए,ताकि इस बीमारी से जुड़ी झिझक और भ्रांतियां समाप्त हों।शिविर में मां करणी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्या,शिक्षकगण,कॉलेज स्टाफ एवं छात्राध्यापिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राध्यापिकाओं ने ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी को ध्यानपूर्वक सुना और इस संबंध में कई सार्थक प्रश्न पूछे।अंत में एक प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया,जिसमें डॉ.शिवांगी ने छात्राध्यापिकाओं और शिक्षिकाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का विस्तारपूर्वक और सहजता से उत्तर दिया।समापन पर रोटरी क्लब की टीमों की ओर से डॉ.शिवांगी का आभार व्यक्त किया गया तथा मां करणी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रबंधन को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।महाविद्यालय की ओर से भी अपेक्स हॉस्पिटल से पधारी डॉ शिवांगी,सलीम चिश्ती,प्रोजेक्ट संयोजक निशिता सुराणा रोटरी अध्यक्ष दीपिका चौधरी,रोटरी अप्राइस सचिव पारुल अग्रवाल,आद्या क्लब एडिटर शीला सांखला,रोटरी क्लब आद्या ट्रेनर माया चांडक एवं रोटरी रॉयल्स को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय की ओर से डॉ रितु श्रीमाली,डॉ पूनम लता मिड्डा,रेखा वर्मा,सरिता आचार्य,अन्नपूर्णा सुथार तथा पूजा भाटी उपस्थित रहे।

