




तहलका न्यूज,बीकानेर। पहलगाम में आतंकी घटना के बाद राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ ने सख्ती बढ़ा दी है। राजस्थान सेक्टर पर स्थित सभी पर्यटन स्थलों पर सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। ये बात बीकानेर प्रवास के दौरान राजस्थान सेक्टर के आईजी एमएल गर्ग ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि बीकानेर के देशनोक क रणी मंदिर सहित सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस और गुप्तचर एजेंसियां नजर रखे हुए है। प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर निगरानी रखी जा रही है। आईजी ने कहा कि बीएसएफ हमेशा हर हालात से निपटने में सक्षम है।
जैसलमेर-बीकानेर पोस्ट का किया निरीक्षण
आईजी पश्चिमी राजस्थान से सटे बॉर्डर की चैक पोस्ट का निरीक्षण कर रहे है। इस दौरान बीकानेर में मीडिया से बात करते हुए पहलगाम की घटना से जुड़े सवाल पर कहा- घटना कहीं भी हो सकती है। हमें सरकार और फोर्स के साथ खड़े होना है। किसी भ्रम में नहीं पडऩा है। ऐसा नहीं है कि किसी चीज का जवाब नहीं दिया जाएगा।ये दो देशों के बीच का मुद्दा है, इसे अन्य किसी नजरिए से नहीं देखना चाहिए। पिछले दो दिन में जैसलमेर और बीकानेर सेक्टर की पोस्ट का निरीक्षण किया गया है। सभी पोस्ट अलर्ट हैं। कहीं किसी तरह की समस्या नहीं है। आईजी ने पाकिस्तानी नागरिकों को निकालने के मुद्दे पर कहा कि ये क ाम प्रशासन कर रहा है।
सोशल मीडिया से सावधान रहें
आईजी ने कहा कि क्या हुआ है, हम सभी को पता हैं। इस दौरान कई तरह की भ्रामक खबरें आती हैं। किसी तरह के बहकावे में न आए और न ही उन पर किसी तरह का कमेंट करना चाहिए। गर्ग ने इशारा किया कि सभी तरह की सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है।
गर्मी में बढ़ेगी सुविधाएं
गर्ग ने बताया कि राजस्थान में तापमान बढ़ रहा है। इस बार पचास डिग्री से ऊ पर जाएगा। ऐसे में सीमा पोस्ट पर बैठे जवानों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। पोस्ट पर छाछ-दही इत्यादि हर रोज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जवान को गर्मी से बचाने की कोशिश हो रही है। वैसे बीएसएफ का जवान सर्दी और गर्मी दोनों की प्रतिकूल परिस्थितियों में भी काम करने में सक्षम है।