तहलका न्यूज,बीकानेर। बसों के संचालन में रूट को लेकर आएं दिन निजी बस चालकों में विवाद की स्थिति बनी रहती है। कभी कभी यह विवाद मारपीट जैसी घटना में परिवर्तित हो जाता है। जिसके चलते तनाव के हालात पैदा हो जाते है। बीकानेर के ग्रामीण रूट पर चलने वाली बसों के चालक आपस में भिड़ गए। आरोप लगाया है कि बस को बसें आगे लगाकर रोका तथा लाठी, सरियों व लोहे की रॉड से मारपीट की। बस में तोडफ़ोड़ करने के साथ बुकिंग की राशि छीन ली। इस आशय का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।सांवतसर गांव निवासी मांगीलाल विश्नोई पुत्र शंकरलाल ने बस चालक सूडसर निवासी भंवरलाल पुत्र धन्नाराम, उसके भाई काशीराम व महेश, महेन्द्र पुत्र रामलाल व राकेश तथा चार पांच अन्य पर आरोप लगाया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बस पिछले दो सालों से सांवतसर-बीकानेर के बीच चल रही है। मंगलवार दोपहर दो बजे बीकानेर के म्यूजियम सर्किल से सवारिया लेकर सांवत्तसर के लिए रवाना हुआ था। आरोप है कि उसकी बस छात्रावास के नजदीक पहुंची ही थी कि पीछे से आरोपी भंवरलाल भादू दो बसें लेकर आया और उसकी बस के आगे बसों को खड़ा कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसको गालियां निकालते हुए उसके साथ मारपीट की तथा बस में तोडफ़ोड़ की तथा बुकिंग की राशि छीन ली। आरोपियों ने इस रूट पर बस चलाने पर जान से मार देने की धमकियां दी। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।