तहलका न्यूज़,बीकानेर। श्री गंगानगर के घड़साना स्थित लूनिया गांव में स्टेयरिंग फेल होने से सवारियों से भरी बस पलट गई। हादसे में बस में बैठी सवारियां घायल हो गई। बस पलटने से चीख पुकार मच गई। यह देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।पुलिस ने बताया कि हादसा श्री गंगानगर के घड़साना लूनिया के पास हुआ। ट्रेवल्स की बस संगरिया से घड़साना की ओर जा रही थी। लूनिया के पास अचानक चालक का बस से नियंत्रण हट गया। बस बेकाबू होने के बाद पलट गई। बस पलटने से बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने बस से सवारियों को निकालकर घड़साना के अस्पताल पहुंचाया। बस पलटने से किसी के पैर में चोट लगी, तो किसी का हाथ टूट गया। पुलिस ने चार एबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि बस के अचानक स्टेयरिंग फेल हो गए जिसकी वजह से हादसा हुआ। बस पलटने से सड़क पर लंबा जाम लग गया। शुक्र यह रहा कि कुछ दूर ही बिजली की लाइन जा रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
पहले भी पलट चुकी है बस
बताया जा रहा है कि लूनिया गांव के पास पांच साल पहले भी बस पलट गई थी। उस दौरान छह लोगों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बस को जल्दी पहुंचाने के चक्कर में चालक तेज दौड़ाते है, इसकी वजह से हादसा होता है।