




तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण में दो प्लॉट की शिकायत करने पर एक व्यवसायी द्वारा जस्सूसर गेट निवासी रविन्द्र सारस्वत को फोन पर धमकी देने का परिवाद जिला कलक्टर,बीडीए सचिव व पुलिस अधीक्षक को दिया गया है। परिवाद देते हुए सारस्वत ने बताया कि अमर कॉलोनी स्थित भूखंड संख्या ए-06 और 07 के मालिक राजेन्द्र गुप्ता द्वारा भूखंड को बिना परमिशन एकीकरण करवाकर छोड़े गये साईड बैक की बीडीए से जांच को लेकर शिकायत की गई। जिस पर गुप्ता ने उन्हें 20 मार्च को फोन कर धमकी दी। उन्होंने मानहानि का दावा करने,लाईन हाजिर करवाने तथा देख लेने की बात कही। ज्ञात रहे कि सारस्वत अखिल भारतीय अपराध सुधार संगठन के सदस्य है और राजेन्द्र गुप्ता एक नामी कार कंपनी के स्थानीय डीलर है।