तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थानान्तर्गत कैंपर गाड़ी पलटने से अनेक जने घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार गारबदेसर गांव से पहले सरदरशहर स्टेट हाइवे पर कैंपर गाड़ी पलटने से 16 जने घायल हो गए। घायलों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आवारा पशु आगे आने के कारण हादसा हुआ। घायलों में आठ जनों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में रैफर किया गया है। जानकारी मिली है कि ये सभी लूणकरणसर के एक विवाह समारोह में मायरा भरने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में कैंपर गाड़ी के आगे गाय आग गई। इसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने गाड़ी को मोडऩे का प्रयास किया। स्पीड में गाड़ी मोडऩा गलत साबित हुआ और कैंपर पलट गई। इसमें सवार सभी 16 सवारियों के चोट आई है। सभी को तुरंत कालू के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आठ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, वहीं आठ को पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। कालू पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालू पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस के अनुसार लूणकरणसर में मारया (भात) भर कर तारानगर के सात्यूं गांव जा रहे थे। गारबदेसर से पहले सरदरशहर स्टेट हाइवे पर ये हादसा हुआ।

ये हुए घायल
इस हादसे में ओमप्रकाश (64),रामनिवास (55),गिरधारी 55,भंवर दास 62,मनफूल 60,काशीराम 63,बनवारी दास 55,हरीश 25,सुभाष 25 निवासी सात्यूं तारानगर,गणेश 25 निवासी नोरंगदेसर,ममता 42 निवासी पनपालिया,हिमांशु 10 निवासी पनपालिया,नारायण 5 निवासी पनपालिया,ओमदास 62 निवासी खुईया नोहर,प्रिन्स 16 निवासी गोगामेड़ी नोहर,कुलदीप 22 व महिपाल 27 निवासी ढाणी आशा तारानगर घायल हुए है। जिनका पीबीएम में उपचार चल रहा है।