तहलका न्यूज,बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक दलों के दावेदारों ने टिकट को लेकर अपनी दौड़ धूप भी तेज कर दी है। जयपुर से दिल्ली तक आलाकमान को रिझाने के प्रयास भी शुरू हो गये है। हालांकि अभी तक किसी भी राजनीतिक दल की ओर से प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। किन्तु मंथन का दौर निश्चित रूप से शुरू हो गया है। ऐसे में बात करें बीकानेर पश्चिम की तो यहां 40 साल के एक छत्र राजनीतिक सफर को परिवर्तन के नाम पर चुनौती मिल रही है। चाहे कांग्रेस के युवा नेता हो या भाजपा के। सभी परिवर्तन के नाम पर जनता की भावनाओं का मन टटोलने में लगे है। यहां से जहां कांग्रेस की ओर से अरूण व्यास,राजकुमार किराडू आपका समर्थन लाएगा परिवर्तन का नारा देकर शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला के राजनीतिक सफर को चुनौती देकर कांग्रेस की युवाओं को टिकट की तरजीह पर अपनी दावेदारी जता रहे है। वहीं भाजपा की ओर से अरूण आचार्य बीकानेर सहभागिता अभियान के माध्यम से मेरी माटी मेरी बोली,मेरा वेश मेरी भाषा,फले फूले शहर मेंरा बस मेरी यही अभिलाषा के विजन के साथ अपना विजन लोगों के सामने रख रहे है। तो कांग्रेस की ओर से गुलाम मुस्तफा की ओर से अल्पसंख्यकों की लगातार उपेक्षा को आधार बनाकर उचित प्रतिनिधित्व देने की बात करते नजर आ रहे है।
इन्होंने ने भी दिया अपना मिशन
भाजपा की ओर से दावेदारी कर रहे दिलीप जोशी ने भी विकास का एक मॉडल जनता के सामने रखा है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों के सामने विकास की गति पर लगी रोक के बाद किस तरह विकास के नये आयाम स्थापित करेंगे। उसका ताना बाना भी प्रस्तुत किया है। वहीं भाजपा की ओर से तो दावेदारी पेश कर रहे भंवर पुरोहित तो परिवादवाद से शहर को मुक्ति की बात करते नजर आ रहे है। तो भाजपा से ही चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके कर्मचारी नेता महेश व्यास भी अपने स्वागत सत्कार में बीकानेर के पिछड़ेपन को जनता के सामने रखते हुए किस तरह प्रदेश के अन्य विकसित शहरों की श्रेणी में बीकानेर को ले जाएंगे। इसका लेखा जोखा दे रहे है। हालांकि भाजपा की ओर से विजय आचार्य,गोकुल जोशी व जेठानंद व्यास भी बीकानेर पश्चिम से अपना दावा प्रस्तुत कर चुके है। किन्तु ये सभी केन्द्र सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धि के आधार पर चुनावी नैया पार करने की बात करते है।
आपकी नजर में आखिर कौन है बीकानेर से प्रबल दावेदार,दे अपनी राय
बीकानेर तहलका न्यूज की ओर से समिति नामों के साथ एक सर्वे कर शहर के उचित प्रतिनिधित्व के बारे में अपने पाठकों से जानकारी ली जा रही है। आप एक सजग मतदाता की भांति गैर राजनीतिक तरीके से सोच रखते हुए अपनी राय अपने कारणों सहित 9352215595 या 9468768535 पर रविवार तक प्रेषित करंे। हम आपकी राय और उसके कारणों को जरूर प्रकाशित कर जनता के सामने आपके नजरिये को रखेंगे।
सातों विधानसभा को लेकर जनता का सर्वे
बीकानेर तहलका न्यूज ने बीकानेर की सातों विधानसभा को लेकर यह सर्वे करने की सोच के साथ अपने जिले के पाठकों से रायशुमारी की है ताकि अपने प्रतिनिधि के विजन को चुनाव से पहले ही रखा जा सके। इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। हम आपकी राय विद फोटो देने का प्रयत्न करेंगे।आप अपनी राय विडियो या लिखित में भेज सकते है।