

तहलका न्यूज,बीकानेर।जिले के नेशनल हाइवे संख्या 62 पर घने कोहरे के कारण सुबह एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पांच जने घायल हुए है।जिनका पीबीएम में इलाज चल रहा है।जानकारी मिली है कि बीकानेर से पंजाब जा रही कार और बीकानेर की ओर आ रही लोकल बस आमने-सामने टकरा गई।हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हुए,जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं।ये सभी रामदेवरा से वापस पंजाब की ओर जा रहे थे। कार में सवार गंगाराम (63),मंजीत (60),उषादेवी (50),महेंद्र पाल (55) और तुलछा देवी (65) घायल हुए।इनके हाथ और पैर में चोटें लगी हैं।सभी पंजाब के अमरकोट निवासी है।सभी को एंबुलेंस से पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया। सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कोहरे के कारण हुई आमने-सामने टक्कर
लूणकरनसर थाने के एसआई अनूप कुमार ने बताया कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम थी।कार और बस की स्पीड कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।दुर्घटना के समय सड़क पर विजिबिलिटी काफी कम थी।हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।पुलिस ने कार और बस दोनों को कब्जे में ले लिया है।कोहरे की वजह से हुई दुर्घटना की जांच जारी है।फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।
