

तहलका न्यूज,बीकानेर।जिले के जामसर थाना इलाके में आर्मी ट्रक से कार के टकरा जाने से एक की मौत हो गई है।जबकि एक अन्य घायल हो गया है। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।जानकारी मिली है कि सुबह बीकानेर-सूरतगढ़ मार्ग पर हुआ,जब स्विफ्ट कार और आर्मी ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे में एक कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर आरपीवी टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। हेल्पर की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया और यातायात दोबारा बहाल किया गया।
नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
प्रारंभिक जांच के अनुसार,बीकानेर की ओर से आ रही स्विफ्ट कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे आर्मी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के तुरंत बाद थानाधिकारी रवि मीना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।
शव का पोस्टमॉर्टम,जांच जारी
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है,जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया।पुलिस के अनुसार,हादसे की वजह कार चालक द्वारा अचानक वाहन मोडऩा बताई जा रही है। घटना के बाद दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

