तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में दो थाना इलाकों में हुए सड़क हादसों में सात जने घायल हो गये है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। एक हादसा कोलायत थाना इलाके में और दूसरा लूणकरणसर थाना क्षेत्र में हुआ है। लूणकरणसर में हुए एक सड़क हादसे में तीन जने घायल हो गये। जिनका प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि लूणकरनसर में स्टेट हाइवे पर हनुमान नगर के पास शुक्रवार को एक हादसा हो गया। एक जीप के अनियंत्रित होकर स्टेट हाइवे पर पलटने से जीप में सवार तीन जने घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। जीप में सवार सभी लोग सरदारशहर के पूनूसर से लूणकरनसर आ रहे थे। टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह ने बताया कि हादसे में राजू (45),मदन (43),प्रताप (46) घायल हो गए। घायलों को पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी के चालक ने अस्पताल पहुंचाया।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया। टाइगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे स्टेट हाइवे पर हनुमान नगर कॉलोनी के पास अनियंत्रित होकर एक जीप पलट गई। पीछे से आ रही बोलेरो वाले ने घायलों को लूणकरनसर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि जीप में सवार सभी लोग पूनूसर सरदारशहर से लूणकरनसर के पास किसी बैठक में जा रहे थे। इस मार्ग पर हादसे बढ़ते जा रहे हैं। लूणकरनसर से महाजन और अरजनसर के बीच भी जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। जिन पर नियंत्रण के लिए पुलिस की ओर से कोई ठोस प्रयास नहीं हो रहे हैं।
फॉरच्यूनर गाड़ी ने खाया पलटा
उधर कोलायत थाना इलाके में फॉरच्यूनर गाड़ी पलटा खा गई। जिसमें सवार चार जने घायल हो गये है। जिनको राहगीरों की मदद से पीबीएम अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि बीठनोक गोलाई की पास फॉरच्यूनर गाड़ी पलटने से चार जने घायल हुए है। घायलों की पहचान धर्माराम 18,मुस्ताक 26,मोहम्मद शरीफ 24,रुकसाना 20 के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडगावत व लक्ष्मण सिंह राजपूत ने मौके पर पहुंचकर सहयोग किया। फिलहाल घायलों की स्थिति स्थिर बनी हुई है।