तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक कार पलट जाने से युवक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों जने नोखा रोड पर किसी इवेन्ट करवाकर बीकानेर लौट रहे थे। जानकारी मिली है कि बीकानेर जोधपुर हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर एक कार 4 बार पलट गई। कार सवार इवेंट मैनेजर युवक-युवती उछलकर बाहर आ गिरे और गाड़ी हाईवे से 20 फीट नीचे उतरकर झाडिय़ों में फंस गई। गाड़ी पलटने पर हुई तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे,लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। एएसआई लाभूराम ने बताया कि गंगाशहर से नोखा की तरफ जाने वाले हाईवे पर रविवार सुबह करीब 6.15 बजे एक एसयूवी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसके बाद गाड़ी सड़क से नीचे उतरकर झाडिय़ों में फंस गई। हादसे में मुनीत बोथरा (27) पुत्र महेंद्र बोथरा और बादलां गांव की लवीना बदनानी पुत्री दिलीप बदनानी की मौत हो गई। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।एएसआई ने बताया कि दोनों इवेंट मैनजर थे और नोखा रोड पर स्थित एक रिसॉर्ट पर इवेंट का काम करने गए थे। दोनों रविवार सुबह रिसॉर्ट से लौट रहे थे। गंगाशहर थाना इलाके में इनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पुलिस ने दोनों शवों को पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और परिजनों को हादसे की जानकारी दी।
गाड़ी के बाहर पड़े थे दोनों के शव
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह हाईवे पर एक गाड़ी पलट गई और सड़क से नीचे उतरकर झाड़ी में फंस गई। तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो युवक और युवती गाड़ी के बाहर पड़े थे। उनकी मौत हो गई थी। कार के एयरबैग भी खुले हुए थे और गाड़ी का सामान बाहर बिखरा पड़ा था। गाड़ी बार-बार पलटने के कारण बुरी तरह पिचक गई।