





तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नापासर थाना इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में सरकारी अध्यापक सहित दो जनों की मौत हो गई है। इसमें एक ट्रक ड्राइवर जिन्दा जल गया। जानकारी मिली है कि रायसर गांव के पास भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर कार और ट्रक की टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर जिंदा चल गया। वहीं कार में सवार सरकारी टीचर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सरकारी टीचर का परिवार कार में सवार था। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पीछे से स्पीड में आ रही कार ने ट्रक को मारी टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी टीचर संतोष कुमार अपने परिवार के साथ बाड़मेर गए थे। वे लूणकरणसर के रहने वाले थे। अर्टिगा कार में उनकी पत्नी जमना देवी के साथ रिश्तेदार दिनेश रामचंद्र और ज्योति भी थे।रायसर गांव के पास पहुंचते ही उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर होते ही कार और ट्रक में आग लग गई। इसमें ट्रक ड्राइवर लूणकरणसर निवासी कालूराम ओझा जिंदा जल गया।हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल किशन सिंह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। इससे पहले वहां मौजूद लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाल लिया था।
सरकारी टीचर की इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस ने बताया कि संतोष और उनका परिवार बाड़मेर से लूणकरणसर लौट रहे थे। संतोष की पोस्टिंग करणीसर गांव में थी।हादसे के बाद कार सवार सभी घायलों को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान संतोष ने दम तोड़ दिया था।प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नींद की झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ। अचानक आई झपकी की वजह से संतोष की कार पीछे से ट्रक से भिड़ गई और दोनों गाडिय़ों में आग लग गई थी।
पिकअप पलटने लगी भीषण आग:ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
पांचू थाना क्षेत्र के जांगलू-जेगला मार्ग पर सोमवार को एक पिकअप गाड़ी अचानक पलट गई। गाड़ी पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे में ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली।घटना की सूचना मिलते ही पांचू थाना के एएसआई गंगाराम और कॉन्स्टेबल सुनील मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत देशनोक अग्निशमन केंद्र को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पुलिस गाड़ी में आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है।