


तहलका न्यूज,बीकानेर।बेसिक पी.जी.महाविद्यालय द्वारा Career Connect–2025 : Employability & Career Oriented Campus Placement”का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर डॉ.मनोज दीक्षित के प्रेरक उद्बोधन एवं कर-कमलों द्वारा हुआ,जिसने उपस्थित युवाओं में नई आशा,आत्मविश्वास और संकल्प का संदेश संचारित किया।इस गरिमामय अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमेन रामजी व्यास तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने उपस्थित रहकर युवाओं के उज्जवल भविष्य के प्रति महाविद्यालय की प्रतिबद्धता को मजबूती प्रदान की।प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक,व्यावहारिक और रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करना है।यह आयोजन उसी दृढ़ संकल्प का मूर्त रूप है।इस केम्पस प्लेसमेंट कार्यक्रम में देशभर की 15 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने अपनी उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें बिकालाल फूड्स,ड्यूनेक ऑटोवर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड, सिंथेसिस,एसएलओ टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड,ऑरिक मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड,श्री सोलर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड,वेथोनिक फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड,करियर सेतू एप आदि प्रमुख उद्योग समूहों की विशेष भागीदारी रही।इन सभी कंपनियों ने विविध औद्योगिक,तकनीकी एवं प्रबंधकीय क्षेत्रों में रोजगार संभावनाओं के विस्तृत मंच उपलब्ध कराते हुए अभ्यर्थियों की योग्यता,कौशल,संचार क्षमता और आत्मविश्वास का व्यापक मूल्यांकन किया। कम्पनियों की सक्रिय भागीदारी ने युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार भी खोले।कार्यक्रम समन्वयक डॉ.रोशनी शर्मा ने बताया कि पूरे आयोजन के दौरान युवाओं का उत्साह और ऊर्जा देखते ही बनती थी। भविष्य को संवारने की उमंग लिए लगभग 650 अभ्यर्थियों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ सहभागिता निभाई।विभिन्न चरणों में हुए साक्षात्कार और मूल्यांकन प्रक्रिया के पश्चात 145 प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा किया गया। डॉ.शर्मा ने बताया कि यह उपलब्धि न केवल उनके परिश्रम और लगन का परिणाम है,बल्कि महाविद्यालय द्वारा प्रदान किए जा रहे मार्गदर्शन एवं अवसरों की सार्थकता भी दर्शाती है।कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने आयोजन को अभूतपूर्व बताते हुए सभी कंपनियों और सहभागियों को प्रतीक चिह्न एवं उपरना भेंट करते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो शिक्षा और उद्योग जगत के बीच मजबूत पुल का कार्य कर रहा है। श्री व्यास ने यह भी बताया कि महाविद्यालय भविष्य में इससे भी अधिक विशाल और प्रभावी आयोजनों की दिशा में निरंतर अग्रसर रहेगा।इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ सदस्य डॉ.मुकेश ओझा,वासुदेव पंवार,श्रीमती माधुरी पुरोहित,श्रीमती प्रभा बिस्सा,श्रीमती सोमू भाटी,सौरभ महात्मा,श्रीमती सीमा शर्मा,सुश्री चेताली पुरोहित,सुश्री नेहा व्यास,श्रीमती जयन्ती पुरोहित,श्रीमती प्रेमलता व्यास,डॉ. रविकांत स्वामी,सुश्री आकांक्षा सुथार,डॉ.नमामीशंकर आचार्य,श्रीमती कृष्णा व्यास,अमित थानवी,राजीव पुरोहित,शिवशंकर उपाध्याय आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

