तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में ब्याज माफियाओं ने एक और गरीब की जि़ंदगी छीन ली। जिसको लेकर दस जनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का परिवाद दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार नई लाईन, हरिराम मंदिर के पास रहने वाले मुरलीधर पंचारिया ने बीती रात पीबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार उसने 6 दिसंबर की रात जहर खा लिया था। मुरली ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा। सुसाइड नोट में ब्याज माफियाओं का जिक्र किया गया है कि ये लोग 10 रूपए से 20 रूपए सैकड़ा ब्याज पर पैसा उधार देते हैं। मृतक मुरली भी इन सबके चंगुल में फसा हुआ था। ब्याज माफियाओं ने उसे इतना परेशान किया कि उसके पास मरने के सिवा कोई रास्ता ही नहीं बचा। पुलिस ने मामले में पंकज विश्नोई गुडलक,सुरेंद्र विश्नोई,मामजी कुम्हार,सत्यनारायण माली सुजानदेसर,गुलाब चंद दफ्तरी,अजय जाखड़,गणेश आर एन बी ट्रेवल्स व वरुण रामावत के खिलाफ आत्यहत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।