तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में एक पुलिस का जवान ट्रेन में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिली है कि बीछवाल थाना इलाके में औद्योगिक क्षेत्र से जामसर मार्ग पर रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में कास्टेबल आ गया। बताया जा रहा है कि 37 वर्षीय झून्झुनू निवासी नीतेश कुमार का शव पटरियों के पास मिला। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और असहाय सेवा संस्थान व खादिम खिदमतगार सोसायटी के शोएब,जाकिर,राजकुमार खड़गावत,मो जुनैद खान,ताहिर हुसैन मौके पर पहुंचे और शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी में रहे कि नीतेश कुमार पुलिस लाइन में तैनात था। अब इस जवान ने आत्महत्या की है या यह हादसा है। फिलहाल जांच का विषय है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। इससे पहले मुक्ताप्रसाद थाना इलाके के एक सिपाही ने आत्महत्या की थी।नीतेश की ड्यूटी कृषि उपज मंडी के बाहर थी। जहां मूंगफली की बंपर फसल को देखते हुए तैनात किया गया था। वो कृषि उपज मंडी से रेलवे लाइन तक कैसे पहुंच गया, इसकी छानबीन की जा रही है। उन्होंने नीतेश की हत्या की आशंका से इनकार करते हुए कहा कि ये एक्सीडेंट हो सकता है। फिलहाल जांच के बाद भी स्पष्ट होगा।पुलिसकर्मी ने वर्दी पहनी हुई है। वो सुबह अपनी ड्यूटी के लिए निकला है और इस ट्रेन की चपेट में आ गया। उसके हाथ की दो-तीन अंगुलियां कटी हुई है।