तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में बढ़ रहे रोहिग्या नागरिकों को देखते हुए सावधान संस्था ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देकर चिंता जताई है और ऐसे नागरिकों की पड़ताल करने की गुहार लगाई है। संस्थान के दिनेश सिंह भदौरिया ने आशंका जताई है कि शहर में ऐसे लोग किस भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे सकते है। जिससे पहले ही सतर्क रहने की जरूरत है। भदौरिया ने कहा कि ऐसे लोग एयरपोर्ट,रेलवे ब्रिजों के नीचे,आसपास तथा हाईवे पर बस्तियां बनाकर रहने लगे है। भदौरिया ने आमजन से भी अपील की है कि वे किसी प्रकार के लोगों को बिना पहचान के न रखे। पुलिस भी ऐसे लोगों की गहनता से पहचान करें ताकि किसी अप्रिय घटनाओं से बच सकें।