




तहलका न्यूज़,बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत नोखा ब्लॉक में महिला अधिकारिता तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी के सौजन्य से बाल विकास कार्यालय में महिलाओं और बाल के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू सोनी द्वारा सुपोषण के विषय में बताते महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सभी ग्रामीण महिलाओं को गर्भावस्था से शिशु के हजार दिवस के महत्वपूर्ण चरणों के विषय में बताया गया तथा महिला अधिकारिता पर्यवेक्षक रश्मि व्यास द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में बताते हुए महिला कानुनों एवं अधिनियमों की जानकारी दी एवं बेटी जन्मोत्सव का कार्यक्रम करवाया गया । कन्या जन्म पर दीप प्रज्ज्वलित कर उत्सव की परंपरा को निभाते हुए बालिकाओं की शिक्षा संबंधी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सिंजगुरू सुपरवाइजर राजकुमारी द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए बताया गया इस कड़ी में सुपरवाइजर कलावती और राधा विजय द्वारा भी महिलाओं और बालिकाओं के पोषण और एनीमिया रोकथाम की जानकारी दी गई और सहायक प्रशासनिक अधिकारी दीपक कुमार शर्मा द्वारा पोषण ट्रेक्टर और मानदेय संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी गई और साथ ही कनिष्ठ सहायक मालसिंह द्वारा विभागीय पहलुओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं के साथ मानदेय कर्मी और बाल विकास विभाग का सभी स्टाफ और साथिन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन करते हुए रश्मि व्यास द्वारा सभी मातृशक्ति को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया