


तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी एक जने के घर खड़ी कार का चालान कट गया। चालान का मैसेज जब गाड़ी मालिक के मोबाइल पर आया तो वह चौक गया। जानकारी के अनुसार मुरलीधर व्यास नगर निवासी ग्राम विकास अधिकारी वीरेन्द्र व्यास की कार आर जे 07 सीई 4639 घर पर खड़ी थी कि शाम को पांच बजकर अडतीस मिनट पर उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि आडसर टोल प्लाजा पर फास्ट टेक का 80 रूपये का चालान कट गया। यह देख व्यास हैरान हो गये। उन्होंने बताया इसको लेकर वे आश्चर्य चकित रह गये। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है। आपको बता दे कि एक अक्टूबर को भी रानीबाजार निवासी मनीष पंवार के घर खड़ी कार का नो पार्किग ई चालान कट गया था।

