तहलका न्यूज़बीकानेर।आरटीई के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशालय की ओर से इस साल निशुल्क प्रवेश में किए गए बदलाव ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, शिक्षा सत्र 2024-25 के तहत निशुल्क प्रवेश केवल नर्सरी और पहली कक्षा में ही होगा।
नर्सरी के लिए आयु सीमा 3 साल से अधिक और 4 साल से कम और पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 6 वर्ष या उससे अधिक और 7 वर्ष से कम आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं। ऐसे में 4 वर्ष से अधिक और 6 वर्ष से कम आयु वर्ग के अभ्यर्थी निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
दरअसल, पिछले साल निजी स्कूलों में एलकेजी और एचकेजी में भी निशुल्क प्रवेश दिया था। लेकिन इस बार केवल दो ही कक्षा में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन हो रहे हैं। अभिभावकों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आरटीई प्रभारी से मिलकर 4 वर्ष से अधिक और 6 वर्ष से कम आयु वर्ग के अभ्यर्थियों के भी ऑनलाइन आवेदन करवाने की मांग की है।
वर्ज़न
“निशुल्क प्रवेश के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन 4 साल से अधिक और 6 साल से कम आयु के बालक-बालिकाओं के निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन नहीं हो रहे हैं। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को इस आयु वर्ग के अभ्यर्थियों के भी आवेदन करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया है।”
योगेश शर्मा, अभिभावक
“नियमों में हुए बदलाव के तहत शिक्षा सत्र 2024-25 में निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश नर्सरी और पहली कक्षा में ही होंगे। जिसके लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। आयु सीमा में आने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।”
सुरेंद्र सिंह भाटी, डीईओ, माध्यमिक