तहलका न्यूज,बीकानेर। कहते है इंसान जब कुछ कर गुजरने की ठान ले तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। लेकिन कुछ लोग बिरले ही होते है जो बड़ा दिल रहते हुए ऐसा काम कर जाते है जो आने वाली पीढ़ी के लिये मिशाल साबित होता है। कुछ ऐसा ही किया है नोखा उर्फ दैया के भामाशाह मेघसिंह चौहान के पुत्र दुर्जन सिंह चौहान ने। जिन्होनें अपने दादा हिम्मत सिंह के नाम को चिरस्थायी करने के लिये उनकी याद में हिम्मत सिंह चौहान शिक्षण संस्थान नोखा दैया श्रीकोलायत को अपनी कृषि भूमि में से एक बीघा भूमि विद्यालय उपयोग के लिये नि:शुल्क दान कर दी। वहीं दलबीर सिंह चौहान ने अपने दादा की स्मृति में बच्चों के लिये पीने के पानी का एक वाटर कूलर भी स्कूल को भेंट किया है। चौहान परिवार के इस पुनीत कार्य की न केवल समाज बल्कि तहसील स्तर पर सराहना हो रही है।