तहलका न्यूज,बीकानेर। साइबर ठगी के साथ साथ अब अलग अलग तरीकों से ठगी के मामले प्रकाश में आने लगे है। ताजा मामला नयाशहर थाने में दर्ज हुआ है। जिसमें बैंक का लोन चुकाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया गया है। परिवादी भाटों का बास निवासी सफी खान पडिहार ने आरोप लगाया है कि गंगाशहर निवासी सांवरमल ब्राह्मण और उसके बीच में 32 लाख रुपए में प्लॉट व वाहन खरीद को लेकर सौदा हुआ था,इसमें सांवरमल ने परिवादी से कहा था कि बैंक लोन जमा करवाने के बाद प्लाट व वाहन दोनों उसके नाम कर देगा, इस पर परिवादी ने अलग-अलग किस्तों में आरोपी को 32 लाख रुपए दे दिए। लोन भी आरोपी ने चुका दिया फिर भी प्लाट व वाहन परिवादी के नाम पर करने से टाल-मटोल करने लगा। आरोप है कि सात जून को वह प्लाट और वाहन परिवादी के नाम पर करने से मुकर गया और रुपए भी नहीं लौटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।