



किताब के लेखक प्रमोद आचार्य, संपादक रमेश बिस्सा व राज. प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के मंत्री बनवारी लाल शर्मा रहे मौजूद
तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर की प्रतिभाओं के संघर्ष की दास्तां को लेकर वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद आचार्य द्वारा लिखी गई “यूनिक बीकाणा” का विमोचन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हाथों संपन्न हुआ। कल रात जयपुर में सीएमओ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसका विधिवत विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसी किताबें हमारी भावी पीढ़ी को प्रेरणा देने वाली साबित होती है। बीकानेर शहर अपनी खूबसूरत हवेलियों, खान-पान, अनूठी संस्कृति के कारण प्रसिद्ध है। राजस्थान में बीकानेर अपनी अलग पहचान रखता है। ऐसी किताबें हमारी भावी पीढ़ी को प्रेरणा देती है। उन्होंने “यूनिक बीकाणा” की टीम को बधाई व शुभकामनाएं भी दी। लेखक प्रमोद आचार्य ने मुख्यमंत्री को किताब में प्रकाशित सामग्री की जानकारी दी। इस दौरान इस किताब का संपादन करने वाले पत्रकार रमेश बिस्सा, राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र गंगाशहर के मंत्री बनवारी लाल शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी आनंद शर्मा तथा मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार हीरेन जोशी आदि मौजूद थे।