तहलका न्यूज,बीकानेर।गौतम लॉ चैम्बर के अधिवक्ता विनायक चितलांगी को भारत में रियल एस्टेट विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु 2025 ग्लोबल लॉ एक्सपर्ट्स (GLE) मैनेजमेंट हैंडबुक में शामिल किया गया है। ग्लोबल लॉ एक्सपर्ट्स हैंडबुक अब अपने 13वें वार्षिक संस्करण में प्रकाशित हो रहा है। यह एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रकाशन है,जिसमें 100 से अधिक देशों और 50+ विधिक क्षेत्रों के शीर्ष अधिवक्ताओं को शामिल किया जाता है। यह हैंडबुक प्रिंट और डिजिटल दोनों स्वरूपों में उपलब्ध होगी और इसे दुनिया भर के कंपनी निदेशकों,बहुराष्ट्रीय व्यवसायों,इन-हाउस काउंसिल,अधिवक्ताओं,लेखाकारों और वित्तीय सलाहकारों तक पहुँचाया जाएगा। इस उपलब्धि पर एडवोकेट विनायक चितलंगी ने कहा कि यह सम्मान केवल व्यक्तिगत नहीं है,बल्कि गौतम लॉ चैम्बर की उस दृष्टि का परिणाम है जिसमें राजस्थान और भारत को कानूनी रूप से संरचित निवेश,रियल एस्टेट विकास और वित्तीय पुनर्गठन का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा है।हमारा लक्ष्य ग्राहकों को कानूनी रूप से लागू होने वाले,पारदर्शी और सतत समाधान उपलब्ध कराना है।2025 हैंडबुक का प्रकाशन अक्टूबर–नवंबर में होगा और इसे आधिकारिक वेबसाइट www.globallawexperts.com पर अपलोड किया जाएगा। यह अंतरराष्ट्रीय पहचान,गौतम लॉ चैम्बर की अग्रणी भूमिका को और मजबूत करती है, जो एक लीगल–फाइनेंशियल रिकंस्ट्रक्शन एजेंसी के रूप में ऋण,संपत्ति और मानहानि पुनर्निर्माण सेवाओं को वैश्विक निवेश, मध्यस्थता और सामाजिक उत्तरदायित्व अभियानों One Case One Tree और One Panel One Tree के साथ जोड़ता है। चितलंगी ने आगे बताया किगौतम लॉ चैम्बर आमजन को सिविल,वाणिज्यिक,बैंकिंग,रियल एस्टेट,मध्यस्थता और कॉर्पोरेट विधि से संबंधित निःशुल्क परामर्श उपलब्ध करेगा। इसके साथ ही यह विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थानों,निवेशकों और कॉरपोरेट्स के साथ साझेदारी कर ऋण पुनर्गठन, संपत्ति पुनर्जीवन और प्रतिष्ठा प्रबंधन में नवाचारी ढाँचे तैयार कर रहा है जिसकी झलक इन्वेस्टमेंट समिट 2025 में दिखाई दे रही है। यह सम्मान मिलने पर अधिवक्ता रवैल भारतीय बीकानेर,सुशील सैनी,आशाराम सियोल, अनिल सोनी आदि ने खुशी जताई।