तहलका न्यूज,बीकानेर। अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ आगामी 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आचार्यश्री तुलसी द्वारा प्रतिपादित भुणव्रत सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार हेतु सात दिवसीय अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह आयोजित करेगी। इस दौरान विविध विशेष कार्यक्रम होंगे जिनकी रूपरेखा रविवार को समिति कार्यालय में आयोजित कार्यसमिति बैठक में तय की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सुमति कुमार पारख ने की। उपमंत्री संजय पारीक ने बताया कि सप्ताह के दौरान साम्प्रदायिक सद्भाव दिवस पर सर्व धर्म सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसका दायित्व विमल भाटी और अंजू देवी पारख को सौंपा गया। अहिंसा दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसकी जिम्मेदारी मनोज गुंसाई और मनीष नौलखा को दी गई। अणुव्रत प्रेरणा दिवस पर ब्राईट फ्यूचर स्कूल में संगोष्ठी रखी जाएगी जिसके प्रभारी प्रमोद शर्मा और अशोक झाबक होंगे। पर्यावरण शुद्धि दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम होगा जिसकी जिम्मेदारी संजय पारीक और अशोक बैद को दी गई। नशा मुक्ति दिवस पर जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी जिसका दायित्व विक्रम मालू संभालेंगे। अनुशासन दिवस पर प्रबुद्धजनों की संगोष्ठी आयोजित होगी जिसके प्रभारी केएल जैन और तुलसीराम चौरडिया होंगे। जीवन विज्ञान दिवस पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए सामूहिक प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा जिसका दायित्व राजीव श्रीवास्तव और कुंभाराम घिटाला को सौंपा गया।
सप्ताह का संयोजन सत्यनारायण स्वामी करेंगे और सहसंयोजन की जिम्मेदारी चमन श्रीमाल निभाएंगे। बैठक में संस्था को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सदस्यों द्वारा सहयोग देने और शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं से सहयोग लेने का निर्णय भी लिया गया। इस दौरान अणुव्रत सर्किल के सौंदर्यकरण और अब तक किए गए कार्यों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर संरक्षक विजयराज सेठिया,करणीसिंह बाना,शुभकरण पारीक,विशाल स्वामी सहित विभिन्न दिवसों की जिम्मेदारी लेने वाले समिति सदस्य मौजूद रहे।

नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष चुने जाने पर चौरडिया का सम्मान

कस्बे के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं अणुव्रत समिति के संरक्षक तुलसीराम चौरडिया को कस्बे की प्राचीन सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर बैठक में सम्मानित किया गया। उन्हें साफा और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। सभी सदस्यों ने उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।आभार व्यक्त करते हुए चौरडिया ने परिषद के सेवा कार्यों को और अधिक विस्तार देने का संकल्प व्यक्त किया तथा सभी से सहयोग की अपील की।