तहलका न्यूज़,बीकानेर । लूणकरनसर व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विनोद चंपालाल जी चोपड़ा का वरिष्ठ समाजसेवी श्री नानूराम जी जांगलवा के सानिध्य में आयोजित किया गया जिसमें स्वर्णकार समाज राजनीतिक भागीदारी मंच के प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश मोसुण,बामनवाली सरपंचउमाशंकर मोसूण, तिलोकचंद डांवर हंसेरा , भेराराम कांटा कांकड़वाला, जगदीश मोसूण कुमाणा बास, शिवरतन, देवीलाल, रेवंतराम, रामनिवास, हरिनारायण समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।