लोकेश कुमार बोहरा
तहलका न्यूज,लूणकरणसर । रबी चना के फसल खराब क्लेम के लिये आज अलग-अलग गांव से किसानों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि चने की फसल कटाई के समय बारिश और तेज तूफान के कारण खराब हो चुकी थी। उक्त प्रशासन द्वारा इन विभिन्न पटवार मंडलों में की गिरद्वारी के आदेश दिए गए थे। उस समय पटवारी द्वारा चने की फसल की संपूर्ण गिरदवारी की गई थी पटवार हलकों में और उसे समय 80से 90त्न चने की फसल को खराब बताया गया था। कुछ दिन पूर्व किसानों को सूचना मिली कंपनी द्वारा वर्ष 2022 चने रबी फसल का क्लेम स्वीकृत किया गया है। जिसमें खीयेरा पटवार मंडल का ₹1600 प्रति बीघा और हंसेरा पटवार मंडल का 84 रुपया प्रति बीघा के हिसाब से स्वीकृत किया गया है जो किसानों के लिए बहुत ही काम है। क्लेम सर्वे करने वाले कंपनी के सरवेयर को लोगों द्वारा अपनी फसल में हुए नुकसान का मौका मुआयना करवाया गया था। तथा उस समय प्रशासन द्वारा भी माना गया था कि किसानों की चने की फसल का वास्तव में नुकसान हुआ है। लेकिन कंपनियों द्वारा अपनी मनमर्जी से किसानों को कम क्लेम स्वीकृत कर रही है। इससे लूणकरणसर क्षेत्र के किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। इस अवसर पर किसानों के साथ लूणकरणसर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुदयाल सारस्वत,भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश और बड़ी संख्याओं में किसानों ने उपखंड अधिकारी संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा उपखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया शीघ्र इस मामले का निस्तारण किया जाएगा।