



तहलका न्यूज,बीकानेर। कृषि विभाग में नौकरी लगाने के का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर परिवाद सदर थाने में पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि तनवीर लोहिया नामक इस युवक ने कई युवकों से कृषि विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,एलडीसी लगवाने के नाम पर विनोबा बस्ती के युवकों से 65 लाख रूपये की ठगी की है।बताया जा रहा हैं कि युवक तनवीर नेे खुद को कृषि विवि में सहायक अधिकारी बताता था। जिसने अपने चालक श्रवण पुरोहित के साथ मिलकर समाज के कई युवकों को झांसा दिया हैं। पुलिस ने पीडि़तों के परिवाद के बाद तनवीर और श्रवण के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में कई जगह दबिश भी दी हैं। उधर पीडि़तों ने भाजपा के जूनागढ़ मंडल उपाध्यक्ष रमेश सियोता की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ठगी के रुपए वापस दिलाने और ठगी करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की है।
इनसे हड़पे लाखों रूपये
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सियोता ने बताया कि लोहिया ने विनोबा बस्ती के राजाबाबू,देवकिशन चांवरिया,राहुल सियोता,मोहम्मद रईस,मनीष प्रजापत,श्रवण लोहिया,छोटूलाल लोहिया,बजरंग,धर्मेश आदि से रूपये हड़पे है।