तहलका न्यूज,बीकानेर।कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा जिले के 55 परीक्षा केन्द्र पर शुरू हुई। शुक्रवार से रविवार तक 2 पारियों में होने वाली इस परीक्षा में पहले दिन शुक्रवार को पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। जिसके लिए 1 घंटे पहले तक सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थियों को एंट्री दी गई। सेंटर्स पर बायो मैट्रिक के आधार पर एंट्री दी गई। अधिकांश सेंटर्स पर सुबह 7 बजे से ही अभ्यार्थी पहुंचने शुरू हो गए। बीकानेर शहर में अधिकांश आसपास के जिलों के कैंडिडेट्स के एग्जाम देने पहुंचे है। सेंटर के बाहर की गई कड़ी जांच बीकानेर के सभी सेंटर के बाहर 4 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कई महिलाओं के बालों में लगी क्लिप्स तक हटवाई गई है। अधिकांश परीक्षार्थी नियमों का पालन करते हुए पहले से कुछ भी सामान साथ नहीं लाए। बता दे कि प्रत्येक पारी में 18 हजार से ज्यादा अभ्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।इन 3 दिन में बीकानेर में 56 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पहुंचेंगे। इनके साथ अभिभावक आते हैं तो करीब 70 हजार लोगों का आना जाना रविवार तक रहेगा। पुलिस ने भी भारी भीड़ देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभतिवाड़ी ने बताया कि भीड़ को देखते हुए 2 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।