




तहलका न्यूज,बीकानेर। केंद्रीय वस्तु एवम सेवाकर,ऑडिट एवं कस्टम्स कार्यालय,बीकानेर द्वारा स्वछता पखवाड़ा के तहत आज “स्वछता अभियान” संभाग कार्यालय जयपुर रोड बीकानेर में आयोजित किया गया तथा संभाग कार्यालय से कैमल फार्म बीकानेर तक दौड़ “let’s walk move on to swachta” का सफल आयोजन सहायक आयुक्त धर्मेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया। निजी सहायक मोहित गोस्वामी ने बताया की कार्यक्रम में उपायुक्त संजय कुमार राव,राजस्थान जी.एस.टी उपायुक्त सुनील रिणवा,हिम्मत सिंह नरूका अधीक्षक,अरविंद सिंह अधीक्षक,हनुमान प्रसाद सुधार अधीक्षक, हेमंत कुमार वर्मा अधीक्षक,संजीव कुमार मित्तल निरीक्षक की टीम ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।