




तहलका न्यूज,बीकानेर (पुखराज जोशी)। जिले के छतरगढ़ पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन थानाधिकारी भजनलाल की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में ट्र्रेफिक और सुरक्षा सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।थानाधिकारी ने सभी सदस्यों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ट्विटर,फेसबुक, और इंस्टाग्राम के माध्यम से पुलिस से अधिक जुडऩे और महत्वपूर्ण जानकारियों का लाभ उठाने की अपील की।बैठक में प्रमुख मुद्दा छतरगढ़ बाजार और एनएच-911 पर आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम का समाधान रहा। सदस्यों ने यहां यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए नियमित पुलिसकर्मी की तैनाती की मांग की। चोरी की घटनाओं को रोकने और मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के सुझाव पर भी चर्चा हुई।थानाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन शाम 7 से 9 बजे तक पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। उन्होंने सीएलजी सदस्यों से अपील की कि यदि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।अवैध शराब और नशे के व्यापार पर रोक लगाने के विषय में भी चर्चा हुई। थानाधिकारी ने साइबर अपराधों से सुरक्षा और उससे बचाव की सावधानियों पर विस्तृत जानकारी दी।बैठक में सरपंच प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन भाटी,जुगल किशोर राठी,राजेंद्र चौहान,ओमप्रकाश मेघवाल,सरपंच मामराज सारण,मोतीगढ़ सरपंच रामसिंह भाटी,नेमीचंद उपाध्याय,पंचायत समिति सदस्य मुकेश शर्मा,महेश सिंह पडिहार,जगदीश सोनी ,दिलीप मोदी,एडवोकेट विमल पारीक,भूतपूर्व सरपंच नारायण राम खिलेरी समेत कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।सुरक्षा सखी समूह व महिलाओं की भागीदारी भी आज की मीटिंग में रही।