तहलका न्यूज,बीकानेर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पहले अशोक गहलोत और वसुंधरा साथ थे,अब सीएम भजनलाल और गहलोत एक हैं। कांग्रेस और बीजेपी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। दोनों सांपनाथ और नागनाथ हैं। बीकानेर दौरे पर आएं बेनीवाल ने ये आरोप सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान लगाएं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर पहुंच गई है। जैसलमेर में बीकानेर के व्यापारियों की हत्या, बीकानेर में कलेक्टर आवास के पास जज के साथ लूट,जोधपुर के बिलाड़ा में बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं इस बात का सबूत हैं कि सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है।उन्होंने कहा,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सात बार धमकी मिल चुकी है,अब वक्त आ गया है कि अपराधियों का एनकाउंटर होना चाहिए।बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा,उन्होंने आईपीएस तबादला सूची को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यह लिस्ट गहलोत के घर पर बनी है,क्योंकि इसमें वही अफसर हैं जो फोन टेपिंग मामले में शामिल थे।आरएलपी सुप्रीमो ने जोधपुर के एसपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह वही अधिकारी हैं जो पहले गहलोत के इशारों पर फोन टेपिंग करते थे।बेनीवाल ने कहा कि भजनलाल सरकार वेंटिलेटर पर है, यह किसी को पता नहीं कि वास्तव में सरकार चला कौन रहा है।उन्होंने पार्टी गठन की याद दिलाते हुए बेनीवाल ने कहा कि हम किसानों, गरीबों और बेरोजगारों की आवाज उठाने के लिए सड़कों पर उतरे, दिल से राजनीति की, लेकिन 2023 में हम अच्छा नहीं कर पाएं ।अंता उपचुनाव को लेकर बेनीवाल ने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा , सीएम भजनलाल एक दूसरे की कब्र खोदने में लगे हैं।भाजपा अपने ही प्रत्याशी को हराने में लगी हुई है, जबकि कांग्रेस का वहां कोई वजूद नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आरएलपी किसी भी दल को समर्थन नहीं देगी।बीकानेर सरे नथानियां गोचर भूमि के जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि गोचर को बचाना बेहद जरूरी है। अगर प्रकृति से छेड़छाड़ की गई, तो उसका खामियाजा पूरी पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा।बेनीवाल ने अंत में कहा कि बीकानेर से सात संकल्पों के साथ हम 2027 की लड़ाई की शुरुआत कर रहे हैं । अब जनता असली विकल्प चुनेगी, ना कि नकली विपक्ष।उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को बीकानेर में आरएलपी अपनी सातवीं वर्षगांठ पर विशाल जनसभा करेगी, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे। इसी मंच से 2027 के चुनाव का आगाज सात संकल्पों के साथ किया जाएगा।इस दौरान विजयपाल बेनीवाल, डॉ विवेक माचरा, प्रभुराम गोदारा, राजेश गोदारा, दानाराम घिंटाला सहित आरएलपी के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहें।