




तहलका न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर की केंद्रीय जेल से सीएम भजन लाल शर्मा को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद जेल प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गई।धमकी के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद केंद्रीय जेल में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया।तलाशी अभियान के बाद आरोपी आदिल गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार आदिल से मोबाइल भी बरामद हुआ है।बीकानेर जेल और पुलिस की संयुक्त रूप से कार्यवाही की हैं।जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने कहा कि कैदी कि मानसिक हालत ठीक नहीं है।पहले भी नसे काटने की कोशिश कर चुका है। बताया जा रहा है कि आरोपी आदिल को
पाली से बीकानेर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है। जेल प्रशासन आरोपी से पूछताछ कर रही है।