तहलका न्यूज,बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी शहर व देहात अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर संगठनात्मक फीडबैक लिया। सीएम आवास पर हुई बैठक में जिले पार्टी स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। साथ ही हमारी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की कार्ययोजना पर भी विमर्श किया। मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि सुमन छाजेड़ ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को राखी बांधने के बाद मुंह मीठा करवाकर रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं। जिला मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा संगठन को मजबूत करे आमजन के काम करे और डबल इंजन सरकार की योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने में कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करे आने वाले वर्षों में डबल इंजन की सरकार और तेज गति से काम करते हुए राजस्थान के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। सोनी ने बताया किभारतीय जनता पार्टी देहात की हर घर तिरंगा–तिरंगा यात्रा कार्यक्रम कार्यशाला कल दोपहर 1:30 बजे से भाजपा संभाग कार्यालय में रखी गई है जिसमें मुख्य वक्ता धोंध विधायक गोवर्धन वर्मा जी उपस्थित रहेंगे।