इसके बाद भी नहीं मिल रहा रिजर्वेशन
तहलका न्यूज,बीकानेर। गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने वालों की संख्या बढऩे से रेलों में रिवर्जेशन मिलना बंद हो गया है। अधिकांश मार्गों पर अब वेटिंग में भी सीट उपलब्ध नहीं हो रही है। रेलवे ने कुछ मार्गों पर रेल डिब्बों में बढ़ोतरी कर दी है, इसके बाद भी सीट्स नहीं मिल रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित होने वाली ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक एक जून से से तीस जून तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से दो जून से एक जुलाई तक सैकण्ड एसी में एक व सेकंड स्लीपर में दो डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से एक जून से तीस जून तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक तीन जून से दो जुलाई तक सेकंड क्लास स्लीपर में तीन और जनरल में एक डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है।
गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक सात जून से 28 जून तक तथा कोयम्बटूर से दस जून से एक जुलाई एक सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
इसके अलावा गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक एक जून से से तीस जून तक एवं दादर से दो जून से से एक जुलाई तक 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से एक जून से 29 जून तक एवं कोलकाता से दो जून से तीस जून तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से चार जून से 25 जून तक एवं पुरी से सात जून से 28 जून तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से पांच जून से 26 जून तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से छह जून से 27 जून तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 14723/14724, भिवानी-कानपुर-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से एक जून से तीस जून तक तथा कानपुर से दो जून से एक जुलाई तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक एक जून से तीस जून तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से तीन जून से दो जुलाई तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
डिब्रुगढ़ रेल का ठहराव बढ़ा
रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा का एकमा स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दस जून से डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह एकमा स्टेशन पर रात आठ बजकर दस मिनट आगमन व आठ बजकर बारह मिनट बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो नौ जून से लालगढ से प्रस्थान करेगी वह एकमा स्टेशन पर दोपहर दो बजकर 56 मिनट पर आगमन एवं दो बजकर 58 बजे प्रस्थान करेगी।